कोयला तस्करी मामले में सीबीआई द्वारा पहली गिरफ्तारी की गई है। सीबीआई ने फरार अनूप मांझी (लाला) के करीबी 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इन कोयला माफियाओं ने लाला को खनिकों को जोड़ने, ट्रांसपोर्टरों की व्यवस्था करने और बांकुड़ा और आसनसोल से अवैध कोयला बेचने में मदद की थी।