breaking news

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स – भारत की वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने जीता ब्रॉन्ज

खेल देश

वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने भारत को कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में 9वां पदक दिला दिया है। उन्‍होंने महिलाओं की 71 किलोग्राम वेट कैटिगरी में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। उन्होंने 212 किग्रा. वजन उठाया।

 

उन्होंने स्नैच में 93 किग्रा. और क्लीन एंड जर्क में 119 किग्रा. वजन उठाया। शानदार प्रदर्शन और कांस्य पदक जीतने पर हरजिंदर कौर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि भारतीय वेटलिफ्टर्स ने इन खेलों में असाधारण प्रदर्शन किया है।

 

इस इवेंट का का गोल्ड मेडल सारा डेविस ने 229 किग्रा. वजन उठाकर अपने नाम किया, जबकि कनाडा की एलेक्सिस ने 214 किलाग्राम वजन के साथ सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाला। 

Share from here