राहुल गांधी के पार्टी की कमान नहीं संभालने के संकेत के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मुकाबला होने के आसार बढ़ गए हैं। आज दिल्ली पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी उम्मीदवारी को लेकर बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि अगर पार्टी को लगता है कि मेरी अध्यक्ष के रूप में जरूरत है तो मैं मना नहीं कर पाऊंगा। पार्टी ने मुझे सबकुछ दिया है, जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, वह मैं निभाऊंगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के इस चुनाव में कोई भी खड़ा हो सकता है। अशोक गहलोत ने कहा, ”मैं आखिरी बार राहुल जी से आग्रह करूंगा कि वह कांग्रेस के अध्यक्ष बनें, उसके बाद मैं फैसला करूंगा।” उन्होंने कहा, ”कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा। मेरा बस चले तो मैं कोई पद ही नहीं लूं।
