कांग्रेस के ट्वीट पर घसामान, BJP का पलटवार; कहा- भारत जोड़ो नहीं, आग लगाओ यात्रा

देश

कांग्रेस की ओर से किए गए एक ट्वीट का जवाब देते हुए बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा एक साज़िश के तहत ये ट्वीट किया गया है। कांग्रेस देशभर में नफ़रत फैला रही है। ‘भारत जोड़ो’ नहीं, ‘आग लगाओ’ यात्रा है।

दरअसल आज कांग्रेस ने एक ट्वीट करते हुए बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर गंभीर आरोप लगाए। जिसका जवाब बीजेपी नेता संबित पात्रा ने दिया।

कांग्रेस के ट्वीट में आरएसएस  की ड्रेस में आग लगी तस्वीर शेयर की. फोटो में आरएसएस के कपड़े में आग जलती दिख रही है और तस्वीर पर लिखा है, ‘145 days more to go.’ कांग्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘देश को नफरत के माहौल से मुक्त करने और आरएसएस–बीजेपी द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लक्ष्य की दिशा में हम एक–एक कदम बढ़ा रहे हैं।

Share from here