पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के आरंभ में ही हिंसा की खबरें है। कूचबिहार में हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दो गुटों में झड़प हो गई जिसे रोकने के लिए केंद्रीय बल को हस्तक्षेप करना पड़ा। जिसके बाद लोगों ने केंद्रीय बल पर हमला बोल दिया जिसके बाद केंद्रीय बल ने फायरिंग की जिसमें 4 की मौत हो गई है। एक 18 वर्षीय वोटर आंनद बर्मन की भी इसमें मौत हो गई है।
