breaking news

Corona Alert – देश में कोरोना के Jn.1 वेरिएंट की दस्तक के बाद एडवाइजरी जारी, केंद्र ने दी यह सलाह

देश

Corona alert – केंद्र ने COVID-19 मामलों में बढ़ोतरी और भारत में JN.1 वैरिएंट के पहले मामले का पता चलने के मद्देनजर राज्यों को एडवाइजरी जारी की है। 

Corona alert

राज्यों से कोविड स्थिति पर निरंतर निगरानी बनाए रखने का आग्रह किया गया है।

राज्यों को नियमित आधार पर जिलेवार SRI और ILI मामलों की रिपोर्ट और निगरानी करनी होगी। 

राज्यों को ज्यादा संख्या में आरटी-पीसीआर परीक्षणों सहित पर्याप्त परीक्षण सुनिश्चित करने की सलाह दी गई।

साथ ही जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पॉजिटिव नमूने INSACOG प्रयोगशालाओं में भेजने की सलाह दी गई।

उल्लेखनीय है कि केरल में कोविड-19 के सब-वेरिएंट JN.1 का पहला मामला सामने आया था। एक 79 वर्षीय महिला इससे संक्रमित पाई गई थींं।

Share from here