नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि कोविड-19 महामारी को काबू में लाने के लिए दिल्ली के 20 प्रभावित इलाकों को पूरी तरह से सील किया जाएगा। सरकार का कहना है कि सील किए गए इलाकों में घरों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाई जाएगी।
दिल्ली के जिन इलाकों को सील किया गया है उनकी सूची इस प्रकार है-
1. गांधी पार्क, मालवीय नगर, नई दिल्ली के पास पूरी तरह से प्रभावित सड़क
2. गली नंबर 6, एल 1 संगम विहार, नई दिल्ली की पूरी तरह से प्रभावित सड़क
3. शाहजहानाबाद समाज, प्लॉट नंबर-1, सेक्टर 11, द्वारका
4. दीनपुर गांव
5. मरकज और निजामुद्दीन बस्ती
6. निजामुद्दीन पश्चिम (जी और डी ब्लॉक) क्षेत्र
7. बी ब्लॉक जाहंगीरपुरी
8. एच नंबर 141 से एच नंबर 180, गली नंबर 14, कल्याणपुरी दिल्ली
9. मानसरा नियुक्ति, वसुंधरा एन्क्लेव, दिल्ली
10. खिचिरपुर, दिल्ली की 3 सड़कें
11. गली नंबर 9, पांडव नगर, दिल्ली 110092।
12. वर्धमान नियुक्ति, मयूर विहार, प्रथम चरण, विस्तार, दिल्ली
13. मयूरध्वज नियुक्ति, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली
14. गली नं. 4, एक. नंबर जे- 3/115 (नगर डेयरी) से H. No. J- 3/108 (अनार वाली मस्जिद चौक की ओर), किशन कुंज एक्सटेंशन, दिल्ली
15. गली नंबर 4, एच नंबर जे -3 / 101 से एच नंबर जे -3 / 107 कृष्ण कुंज एक्सटेंशन दिल्ली तक
16. गली नंबर 5, ए ब्लॉक (एच नंबर ए से 176 से ए-189 तक), पश्चिम विनोद नगर, दिल्ली 4.892
17. जे, के, एल एंड एच पॉकेट्स, दिलशाद गार्डन
18. जी, एच, जे, ब्लॉक, पुरानी सीमापुरी
19. एफ -70 से 90, दिलशाद कॉलोनी
20. प्रताप खण्ड, झिलमिल कॉलोनी
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह भी घोषणा की है कि दिल्ली में अब हर व्यक्ति के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बिना मास्क के मिलने पर दंडनीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 जिलों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है।
इसके अलावा दिल्ली सरकार का कहना है कि नई दिल्ली नगर पालिका परिषद कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम योजना के तहत बंगाली मार्केट क्षेत्र को सैनेटाइज करेगी। यहां लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने तुरंत उस इलाके में घेर लिया है।
