Corona संक्रमण एक बार फिर दुनिया में कहर बरपा रहा है। भारत समेत विश्व भर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
Corona
हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड के नए मामलों में हो रही बढ़ोतरी पर चिंता जताई है। कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट्स तेजी से फैल रहे हैं, जिससे लोग चिंतित और डरे हुए हैं।
WHO ने बताया है कि कोरोना के कई नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं। इनमें NB.1.8.1, JN.1 और KP.2 जैसे वेरिएंट्स शामिल हैं.
जो ओमिक्रॉन के ही एक सब वैरिएंट हैं। NB.1.8.1 वेरिएंट फिलहाल चीन, अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों में तेजी से फैल रहा है।
वहीं, भारत सहित कई देशों में कोरोना के दोनों सब-वैरिएंट्स NB.1.8.1 और LF.7 के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। भारत में इसके कारण संक्रमण में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
WHO ने सभी देशों से कहा है कि वे अपने निगरानी तंत्र को पहले से ज्यादा मजबूत करें। टेस्टिंग, रिपोर्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग को बढ़ाया जाए ताकि नए वैरिएंट्स का समय पर पता लगाया जा सके। साथ ही, लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।