breaking news

Corona update – भारत में फिर पांव पसार रहा कोरोना वायरस, 1000 पार पहुंचे एक्टिव केस

देश

Corona update – कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से देश मे बढ़ने लगे हैं। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़े के अनुसार कोरोना से संक्रमित सक्रिय मामले 1009 पहुंच गए हैं।

Corona update

जिसमें से 752 मामलों की पुष्टि हाल ही में हुई है। बीते दिनों यह आंकड़ा 257 बताया गया था, लेकिन सोमवार को आए ताजा आंकड़े में केसे बढ़ गए हैं।

इसके साथ ही साथ 7 मौतों की पुष्टि भी स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से की गई है, जिसमे महाराष्ट्र में 4, केरल में 2 और कर्नाटक में 1 मौत की जानकारी है।

Corona update – कोविड-19 के ताजा मामलों की अगर बात करें तो इस वक्त सबसे ज्यादा जिस राज्य में कोरोना के मामले हैं वह है केरला।

केरल में सबसे अधिक 430 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं, महाराष्ट्र सक्रिय मामले 209, दिल्ली में 104, गुजरात में 83, तमिलनाडु में 69 , कर्नाटक में 47 मामले हैं. उत्तर प्रदेश में 15, राजस्थान में 13, पश्चिम बंगाल में 12, पांडिचेरी में 9, हरियाणा में 9, आंध्र प्रदेश में 4, मध्य प्रदेश में 2, छत्तीसगढ़ में 1, गोवा में 1, तेलंगाना में 1 सक्रिय मामला है।

अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर आदि में फिलहाल कोई सक्रिय मामला दर्ज नहीं है।

Share from here