देश में कोरोना से अब तक हुई 124 लोगों की मौत, कुल मरीज 4789 हुए

देश

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोविड से पिछले 12 घंटे में 10 और मरीजों की मौत हो गई हैं। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 124 तक पहुंच गई है। पिछले 12 घंटों में ही कोरोना के 368 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या 4789 हो गई है।

मंगलवार की शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 70 मरीज विदेशी भी हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है कि कोरोना से लोग तेजी से स्वस्थ्य हो रहे हैं। अब तक देश में 353 मरीज स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं।

Share from here