- देश में 2,04,711 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ
नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या अब 3 लाख 80 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,586 नए मामले सामने आए हैं। एक ही दिन में यह अब तक का सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है।
इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 3,80,532 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में मौतें 336 दर्ज हुई हैं। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12,573 तक पहुंच गई है।
शुक्रवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,63,248 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10387 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 2,04,711 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
