देश में पिछले 24 घंटे में 38,772 नए कोरोना संक्रमित आए हैं। वहीं 443 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। अच्छी बात ये है कि 45,333 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 94,31,692 हो गई है। साथ ही स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 88,47,600 हो गई है। अब कुल मौत की संख्या 1,37,139 हो गई है। देश मे अब एक्टिव केस की संख्या 4,46,952 है।