देश मे 24 घंटे में कोरोना के 47,638 नए संक्रमित, 54,157 हुए ठीक

बंगाल

देश मे पिछले 24 घंटे में कोरोना के 47,638 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 84,11,724 पहुँच गई है। 24 घंटे में 670 लोगों की जान भी इस वायरस के कारण हुई है और कुल मौतों का आंकड़ा 1,24,985 हो गया है।

24 घंटे में 54,157 लोग इससे ठीक भी हुए है और कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 77,65,966 हो गई है। एक्टिव केस में 7189 मामलों की कमी के बाद अब एक्टिव केस की संख्या 5,20,773 हो गई है।

Share from here