देश मे 24 घंटे में कोरोना के 50,357 नए संक्रमित, 53,920 हुए ठीक

देश

देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 50357 नए संक्रमित मिले हैं। जिसके साथ देश मे कुल संक्रमितों की संख्या 84,62,081 हो गई है।

 

पिछले 24 घंटे में 53,920 मरीजों ने वायरस को मात दी है और अस्पताल से घर लौटे हैं। देश में संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 78,19,887 है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार छह लाख से नीचे बनी हुई है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,16,632 है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 4,141 की कमी हुई है। वहीं, देश में अब तक कुल 1,25,562 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है जिसमे पिछले 24 घंटे में 577 मौतें हुई है।  

Share from here