24 घंटे में रिकॉर्ड 1 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक, मिले 75,083 संक्रमित

देश

बेकाबू हो चुका कोरोना वायरस का संक्रमण अब कुछ हद तक आंकड़ों के अंदर काबू में नजर आ रहा है। रोजाना आने वाले कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आई है और साथ में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। यही वजह है कि कोरोना वायरस से रिकवरी की दर में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है और इसके एक्टिव मामलों में कमी दर्ज की गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस के 75083 नए मामले सामने आए हैं और कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 55,62,663 हो गया है। लेकिन दूसरी तरफ कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा देखें तो 24 घंटों के दौरान देशभर में 101468 लोग ठीक हुए हैं जो एक दिन में ठीक हुए सबसे अधिक लोग है।

अबतक देशभर में कुल 4497867 लोग कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और देश में अब कोरोना से रिकवरी की दर बढ़कर 80.85 प्रतिशत तक आ गई है।

कोरोना के नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की वजह से कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार चौथे दिन कमी दर्ज की गई है। कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा 10 लाख के नीचे आकर 975861 हो गया है। 4 दिन के अंदर कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में लगभग 41,897 की कमी दर्ज की गई है।

Share from here