स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 13 जनवरी तक देश में टीकाकरण शुरू हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना वैक्सीन मंजूरी मिलने के 10 दिन बाद रोलआउट हो सकती है। बता दें कि कोरोना वैक्सीन को DCGI ने 3 जनवरी रविवार को मंजूरी दी थी। इस लिहाज से 13 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो सकती है।
