कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। लगातार मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। सूत्रों की माने तो इस बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र लिखा है और कहा है कि कार्यस्थल पर टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।
11 अप्रैल से निजी और सरकारी कार्यस्थल पर टीकाकरण किया जाएगा। 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
बताया जा रहा है कि किसी भी निजी या सार्वजनिक संगठन में 100 पात्र और इच्छुक लाभार्थी होने की स्थिति में कार्यस्थल को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जाएगा।
