breaking news

पश्चिम बंगाल के एक दम्पति को समझा अवैध बांग्लादेशी, जेल में काटने पड़े 301 दिन

बंगाल अन्य

पश्चिम बंगाल के एक दम्पति काम की तलाश में बेंगलुरु गए थे लेकिन उन्हें वहां अवैध बांग्लादेशी समझा गया और जेल में डाल दिया गया। दम्पति पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के रहने वाले है। इस दम्पति को 301 जेल में रहना पड़ा। पलाश और शुक्ला अधिकारी जुलाई 2022 में अपने दो साल के बच्चे के साथ बेंगलुरु गए थे। तभी पुलिस ने उन्हें अवैध बांग्लादेशी समझकर गिरफ्तार कर लिया। उन पर फॉरेनर्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।

इस दौरान वे बताते रहे कि वो पूर्वी बर्धमान से हैं लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। पुलिस ने मामले में एफआईआऱ दर्ज करने के बाद मामले की जांच की। इस दौरान वह बर्धमान में पलाश के घर भी पहुंचे। उन्होंने जमालपुर के बीडीओ से मुलाकात करते दस्तावेज भी देखे। पलाश के परिवार वाले भी बेंगलुरु पहुंचे और एक वकील के जरिए कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की। तब तक पुलिस ने मामले की चार्जशीट भी फाइल कर दी थी।

Share from here