- देश में 2,48,190 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ
नई दिल्ली। देश में महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब चार लाख चालीस हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,933 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,40,215 पर पहुंच गई है।
वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 312 लोगों की मौत हो गई। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14,011 तक पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,78,014 एक्टिव मरीज हैं।
वहीं राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,994 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 2,48,190 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
