breaking news

CP Radhakrishnan Named NDA Candidate For Vice President – सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

देश

CP Radhakrishnan Named NDA Candidate For Vice President – महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे।

CP Radhakrishnan Named NDA Candidate For Vice President

जेपी नड्डा ने इस बात की जानकारी दी। बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में इस पर मुहर लगी है। सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु के रहने वाले हैं।

चन्द्रपुरम पोनुस्वामी राधाकृष्णन यानी सीपी राधाकृष्णन कोयंबटूर से दो बार के सांसद रहे हैं। उनका जन्म 20 अक्तूबर 1957 को तिरुप्पुर, तमिलनाडु में हुआ था।

वे वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल (31 जुलाई 2024 से अभी तक) हैं। इससे पहले वो झारखंड के भी राज्यपाल थे। 18 फरवरी 2023 से 30 जुलाई 2024 तक वो झारखंड के राज्यपाल रहे।

Share from here