sunlight news

पश्चिम बंगाल- राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने उतरे वामपंथी नेता गिरफ्तार

कोलकाता

कोलकाता। कोरोना महामारी की वजह से राशन वितरण में अव्यवस्था, सैंपल जांच में सुस्ती और संक्रमण के सटीक आंकड़े जारी नहीं होने के खिलाफ वामपंथियों ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें वाममोर्चा चेयरमैन विमान बसु, माकपा के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा, पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम, माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती जैसे बड़े नेता शामिल थे।

शनिवार अपराह्न इन लोगों ने कोलकाता के रेड रोड पर सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों को मानते हुए एक दूसरे से दूर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। इनके हाथों में तख्तियां थीं जिस पर राज्य सरकार के खिलाफ नारे लिखे गए थे।

इनके साथ वाममोर्चा के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे जो एक दूसरे से दूर दूर खड़ा होकर नारेबाजी कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्हें समझा-बुझाकर हटाने की कोशिश की गई लेकिन जब वामपंथी हटने को तैयार नहीं हुए तो इन्हें गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार होने वाले नेताओं में सूर्यकांत मिश्रा, मोहम्मद सलीम, सुजन चक्रवर्ती आदि शामिल हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि इन्हें बाद में थाने से ही छोड़ दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि वाममोर्चा ने पश्चिम बंगाल सरकार पर कोरोना के कारण इन हालात में भी राजनीति करने और राशन वितरण में बड़ी धांधली का आरोप लगाया है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के आंकड़े छिपाने और संक्रमण रोकने के लिए रैपिड टेस्टिंग की जरूरत के बावजूद सरकार के निष्क्रिय बने रहने का आरोप भी लगाया है।

Share from here