CPM – एमए बेबी बनें सीपीआईएम के महासचिव

देश

CPM के महासचिव एमए बेबी बने हैं। 24वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में सर्वसम्मति से एमए बेबी को महासचिव चुना गया। ये राज्यसभा सदस्य और केरल सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

CPM

वहीं, बिहार से ललन चौधरी, अवधेश कुमार केंद्रीय कमेटी में दोबारा शामिल हुए हैं। पार्टी की राष्ट्रीय कांग्रेस 2 से 6 अप्रैल तक तमिलनाडु के मदुरै में हुई।

18 सदस्यीय पोलित ब्यूरो तथा 85 सदस्यीय केंद्रीय कमेटी बनाई गई। पार्टी के सीनियर लीडर प्रकाश करात, पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार, वृंदा करात, सुभाषिनी अली को 75 वर्ष की उम्र पूरी होने पर कमेटी से मुक्त किया गया।

राज्य कमेटी सदस्य मनोज कुमार चंद्रवंशी ने नए महासचिव सहित सभी नवनिर्वाचित कमेटी सदस्यों को बधाई दी है।

पोलित ब्यूरो के सदस्य – सीपीएम की केंद्रीय समिति ने 18 सदस्यीय पोलित ब्यूरो का चुनाव किया है। इसमें पिनाराई विजयन, बीवी रागवालु, एमए बेबी, तपन सेन,

नीलोत्पल बसु, मो. सलीम, विजय राघवन, अशोक धवले, रामचन्द्र डोम, एमवी गोविंदन, अमरा राम, विजू कृष्णन, मरियम धवले, यू. वापसी, के. बालाकृष्णन, जीतेन्द्र चौधरी, श्रीदीप भट्टाचार्य, अरुण कुमार शामिल हैं।

Share from here