सीबीआई ने भर्ती भ्रष्टाचार मामले में उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के कुलपति और एसएससी के पूर्व अध्यक्ष सुबीरेश भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद भी उन्होंने कुलपति पद से इस्तीफा नहीं दिया है न ही उन्हें हटाया गया है। आज सीपीएम ने कुलपति के इस्तीफे की मांग को लेकर उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के गेट के सामने धरना दिया।
