Cyber Crime – APK के जरिए बैंक खाते खाली करने वाले गिरोह के 5 सदस्य महेशतला से गिरफ्तार

कोलकाता

Cyber Crime –  कोलकाता पुलिस की साइबर सेल ने एक बड़े अंतरराज्यीय साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 जालसाजों को गिरफ्तार किया है।

Cyber Crime

यह गिरोह APK फाइलों के जरिए लोगों के मोबाइल फोन हैक कर उनके बैंक खातों से पैसे उड़ाता था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महेशतला थाना क्षेत्र में छापेमारी कर इन आरोपियों को दबोचा।

पकड़े गए आरोपियों में बिहार और महाराष्ट्र के युवक शामिल हैं। अभिमन्यु कुमार उर्फ राजा कुमार (22),सेजने फिलिप्स (22), मोहम्मद समर (20), नीरज कुमार (28),मोहम्मद इमरान (19) को गिरफ्तार किया गया है।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 लैपटॉप,ब्24 एंड्रॉइड मोबाइल फोन, 2 राउटर और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए हैं।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ये आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लुभावने विज्ञापनों और लिंक के जरिए लोगों को मैलिसियस APK फाइलें भेजते थे।

जैसे ही लोग उस फाइल को इंस्टॉल करते आरोपियों को उनके फोन का पूरा रिमोट एक्सेस (कंट्रोल) मिल जाता था।

इसके बाद वे फोन में मौजूद बैंकिंग और फाइनेंशियल ऐप्स को नियंत्रित कर अवैध रूप से पैसे अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते थे।

कोलकाता पुलिस के अनुसार, ये पांचों आरोपी पहले पकड़े गए अपराधियों के सहयोगी हैं और एक सुनियोजित आपराधिक साजिश के तहत काम कर रहे थे।

इनके खिलाफ आईटी एक्ट (IT Act, 2000) की विभिन्न धाराओं और भारतीय न्याय संहिता (BNS, 2023) की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Share from here