breaking news

Cyber Crime – साइबर ठगी मामले में एक गिरफ्तार

बंगाल

Cyber Crime – साइबर ठगी मामले में आरोपी मोहम्मद शाहिदुल को सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया गया है। मोहम्मद शाहिदुल पर लाखों रुपये  की ठगी के आरोप है।

Cyber Crime

मई 2024 में सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अंतर्गत चट हाट इलाके में दो घरों में पुलिस ने छापेमारी की थी और कई बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, लैपटॉप और आम लोगों के आधार कार्ड और वोटर कार्ड बरामद किए थे।

उस समय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में आरोपी  शाहिदुल पिछले नौ महीनों से लापता था। लेकिन घोषपुकुर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है । इस धोखाधड़ी में बड़ी रकम शामिल है।

गिरफ्तार मोहम्मद शाहिदुल और अनिल गोप को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया। जांच के लिए 14 दिनों के लिए रिमांड का आवेदन पुलिस की ओर से  न्यायालय में दाखिल किया गया है।

Share from here