Cyclone dana

Cyclone Dana – देर रात धामरा और भितरकनिका के बीच हुई चक्रवात की लैंडफॉल प्रक्रिया, तेज हवा के साथ भारी बारिश

बंगाल

Cyclone Dana का लैंडफॉल प्रोसेस देर रात शुरू हुआ है। लैंड फॉल प्रोसेस लैंडफॉल धामरा और भितरकनिका के बीच हुआ है।

Cyclone Dana

मौसम विभाग के अनुसार भीषण चक्रवाती तूफान “दाना” 10 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ रहा है।

चक्रवात 25 अक्टूबर को सुबह 5: 30 बजे यह ओडिशा के उत्तरी तटीय क्षेत्र में अक्षांश 21 डिग्री उत्तर और देशांतर 86.85 डिग्री पूर्व के पास, धामरा से लगभग 20 किलोमीटर उत्तर और हबालीखाटी नेचर कैंप (भितरकनिका) से 30 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपश्चिम में केंद्रित था।

लैंडफॉल प्रक्रिया अब भी जारी है और चक्रवात का पिछला हिस्सा लैंड करना बाकी है। लैंडफॉल प्रक्रिया अगले 1-2 घंटों तक जारी रहेगी।

इसके उत्तर ओडिशा में पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने तथा आज 25 अक्टूबर की दोपहर तक धीरे-धीरे कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है।

कोलकता साहित विभिन्न जगहों पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। पूर्व मिदनापुर में दाना का असर ज्यादा देखने को मिला है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 1-2 घंटे में प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जिसके कारण पूर्व मिदनापुर, उत्तर 24 परगना सहित ऊपर के जिलों में भीषण बारिश जारी है।

कोलकाता, हावड़ा, हुगली में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश जारी है। उल्लेखनीय है कि सीएम हालात पर नजर रखने के लिए रात को नवान्न में ही थीं और अब भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Share from here