cyclone mocha

यास चक्रवात – कोलकाता में होगी भारी बारिश, अम्फान जैसा नही होगा खतरनाक

कोलकाता

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि कोलकाता में हवा का वेग कम होगा। बालासोर जहाँ यास के टकराने का अनुमान है वहाँ से कोलकाता 200-220 किलोमीटर की दूरी पर है। जिसके कारण 26 मई को हवा की गति 65-75 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने का अनुमान है। जो की बीच बीच मे 85 किमी प्रतिघंटा जा सकती है।

 

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार कोलकाता में भारी बारिश होगी तथा हवा चलेगी लेकिन आम्फन की तरह यह भयानक रूप नही लेगा, अतः कोलकाता वासियों को इससे ज्यादा आतंकित होने की आवश्यकता नही है।

Share from here