चक्रवात यास – पीएम मोदी आज करेंगे बंगाल-ओडिशा का दौरा

बंगाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को साइक्लोन यास के बाद प्रभावित हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्यों के दौरे पर पहुंच रहे हैं। पीएम इन दोनों राज्यों के प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और यहां पर हवाई सर्वे कर स्थितियों की समीक्षा करेंगे।

 

इन दोनों राज्यों में यहां के मुख्यमंत्री स्थितियों की जानकारी देने के लिए पीएम के साथ मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि पीएम अपने इस दौरे में प्रभावित राज्यों के लिए राहत पैकेज का ऐलान कर सकते हैं।

 

 

पीएम मोदी को ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ रिसीव करेंगे। चुनाव के बाद पहली बार ममता बनर्जी और पीएम मोदी की मुलाकात होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवाती तूफान ‘यास’ से प्रभावित ओडिशा और पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों का दौरा करेंगे। 

Share from here