breaking news

Dakshineswar – स्कूल शिक्षिका ने की आत्महत्या, स्कूल के खिलाफ….

बंगाल

Dakshineswar में स्कूल शिक्षिका ने अपने ही स्कूल पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था।

Dakshineswar

सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के बाद उसने आत्महत्या कर ली। परिवार ने स्पीडी ट्रायल की मांग की।घटना दक्षिणेश्वर की है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक का नाम जसबीर कौर है। वह लगभग 22 वर्षों तक खालसा मॉडल स्कूल, दक्षिणेश्वर में पढ़ाती थी।

शिक्षिका ने पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में टीचर की शिकायत थी कि स्कूल में काम का माहौल बर्बाद किया जा रहा है।

आरोप था कि विद्यालय के प्राचार्य व प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा उन्हें तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है। ट्रेनिंग लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उसे अपनी नौकरी खोने का डर था।

वीडियो देखने के बाद उनके भाई अपने दोस्तों के साथ जसबीर के फ्लैट पर पहुंचे। उसने दरवाजा तोड़कर देखा तो शिक्षक का शव लटक रहा था।

मृतक के भाई ने कहा, ‘उसे तीन-चार साल तक स्कूल से बहुत मानसिक यातनाएं मिलीं। वे स्कूल से आकर कहते थे कि बहुत अत्याचार कर रहे हैं।

उन्होंने बीस वर्षों से अधिक समय तक पढ़ाया। बार-बार कहा जा रहा है, टीचर ट्रेनिंग कोर्स लो। उनके भाई ने कहा कि ‘शिक्षिका के पति की मौत के बाद स्कूल मैनेजमेंट सोसायटी ने उन्हें नौकरी दी थी।’

Share from here