breaking news

दक्षिण 24 परगना के बाद हुगली में आग्नेयास्त्र बरामद

बंगाल

दक्षिण 24 परगना के बाद हुगली में पंचायत चुनाव से पहले बंगाल एसटीएफ ने आग्नेयास्त्र बरामद किए गए हैं। पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के बाद डानकुनी में छापेमारी की।

तलाशी के दौरान मशादुल मंडल नाम के शख्स के पास से 5 आग्नेयास्त्र और एक रायफल बरामद की गई। आरोपी का घर मुर्शिदाबाद के डोमकल में है।

पुलिस ने दावा किया कि बिहार के पटना से मुर्शिदाबाद हथियारों की तस्करी की योजना थी। तस्करी के गिरोह में और कौन शामिल है इसकी जांच की जा रही है। 

Share from here