दक्षिण 24 परगना के बाद हुगली में पंचायत चुनाव से पहले बंगाल एसटीएफ ने आग्नेयास्त्र बरामद किए गए हैं। पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के बाद डानकुनी में छापेमारी की।
तलाशी के दौरान मशादुल मंडल नाम के शख्स के पास से 5 आग्नेयास्त्र और एक रायफल बरामद की गई। आरोपी का घर मुर्शिदाबाद के डोमकल में है।
पुलिस ने दावा किया कि बिहार के पटना से मुर्शिदाबाद हथियारों की तस्करी की योजना थी। तस्करी के गिरोह में और कौन शामिल है इसकी जांच की जा रही है।