DCN बैडमिंटन क्लब द्वारा खिचड़ी वितरण

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। DCN बैडमिंटन क्लब द्वारा नर सेवा, नारायण सेवा के उद्देश्य के साथ डायमंड प्लाज़ा मॉल के सामने खिचड़ी वितरण का किया गया।

DCN

मानव सेवा को समर्पित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया। इस सेवा कार्यक्रम को सफल बनाने में डीसीएनआरए की सक्रिय सहभागिता रही, जिसके लिए आयोजकों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में राजेन्द्र संगानेरिया, राजेन्द्र रस्तोगी, सज्जन शर्मा, नीरज धूत, अनिल गुप्ता, पंकज बगड़िया, संजय भावसिंहका, दीपक डोकानिया, उज्ज्वल टीबरेवाल, शक्ति अग्रवाल, ललित जैन, पुनीत मुकीम, किरण संगानेरिया, अलका रस्तोगी, श्रेया चौधरी, पदम बोथरा,

विशाल चमड़िया, आशीष लोहानी, राजेश सिंह, चित्तरंजन मोरान सहित क्लब के सभी सदस्यों की सराहनीय उपस्थिति एवं सहभागिता रही।

उपस्थित लोगों द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार के सेवा-भाव से परिपूर्ण सामाजिक कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया गया।

Share from here