breaking news

Death of TMC MLA Bodyguard – टीएमसी विधायक के सुरक्षाकर्मी की अस्वाभाविक मौत, होटल से मिला शव

बंगाल

Death of TMC MLA Bodyguard – उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर में एक होटल के कमरे से शव बरामद किया गया। शव टीएमसी विधायक के सुरक्षाकर्मी का है।

Death of TMC MLA Bodyguard

मृतक पुलिसकर्मी का नाम सुल्तान हुसैन है। वह उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा से तृणमूल विधायक हमीदुल रहमान का सुरक्षा गार्ड था।

होटल अधिकारियों का दावा है कि सुल्तान ने एक महिला के साथ होटल में प्रवेश किया था। महिला को अपनी पत्नी बताया था।

बताया गया कि अचानक महिला आई और उसने होटल कर्मियों को बताया कि वह होटल के कमरे में बीमार पड़ गई है।

इसके बाद उन्हें इस्लामपुर उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला को हिरासत में लिया गया है और उसके परिचय के बारे में पता लगा रही है।

Share from here