Supreme Court

मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट चिंतित , बिहार और केंद्र को जारी किया नोटिस

बिहार

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के मुजफ्फरपुर में इन्सेफलाइटिस से 120 से ज्यादा बच्‍चों की मौत पर चिंता जताई है। कोर्ट ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए कहा कि ये चिंताजनक स्थिति है। आप हमें बताएं कि आपने क्या-क्या कदम उठाए हैं। आप एक हफ्ते के भीतर हमें बताएं कि चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता, सफाई और पोषण की क्या स्थिति है।

सुनवाई के दौरान बिहार सरकार ने कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है।इस बात के प्रयास किए जा रहे हैं कि इन्सेफलाइटिस को नियंत्रित किया जाए और इसे बढ़ने से रोका जाए।

याचिका सुप्रीम कोर्ट के वकील मनोहर प्रताप और सनप्रीत सिंह अजनामी ने दायर किया है। याचिका में राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोर्ट के दखल की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि कोर्ट सरकार को 500 आईसीयू इंतजाम करने,100 मोबाइल आईसीयू को मुजफ्फरपुर भेजे जाने, पर्याप्त संख्या में डॉक्टर उपलब्ध कराने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई है। याचिका में मृत बच्चों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की गई है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *