देबंजन देव का सुरक्षाकर्मी गिरफ्तार, कल ही तृणमूल ने जारी की थी राज्यपाल के साथ तस्वीर

कोलकाता

फर्जी टीकाकरण मामले में गिरफ्तार देबंजन देब के सुरक्षाकर्मी अरविंद बैद्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों की माने तो उससे 4 दिनों से पूछताछ हो रही थी उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि देबांजन जो काम कर रहा था उसकी पूरी जानकारी अरबिंद के पास थी और किसी न किसी तरीके से वो भी इसमें शामिल था।

Share from here