भारत की एक इंच भी जमीन कोई नहीं छीन सकता: राजनाथ सिंह

देश
चीन के साथ बॉर्डर पर चल रहे तनाव के बीच दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार सुबह लेह पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख में सीमा पर तैनात सैनिकों और आईटीबीपी जवानों से मिले और सीमाओं की सुरक्षा के लिए उनकी प्रशंसा की। रक्षामंत्री ने उन्हें दिन-रात देश की सेवा जारी रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आप लोगों की वजह से ही भारत की एक इंच भी जमीन दुनिया की कोई ताकत छीन नहीं सकती। 

सेना के 20 जवानों को खोने का गम भी है

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख़ पहुंंचकर सीमावर्ती इलाक़ों का दौरा किया और लुकुंग चौकी पर जाकर भारतीय सेना के जांंबाज जवानों एवं अधिकारियों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के जवान देश की आन, बान और शान हैं लेकिन 15 जून को चीनी सैनिकोंं के साथ गलवान घाटी की झड़प में सेना के 20 जवानों को खोने का गम भी है।

भारत की एक इंच जमीन भी दुनिया की कोई ताक़त छीन नहीं सकती

रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन से अब तक हुई चार दौर की बातचीत में जितनी प्रगति हुई है, उससे मामला हल होना चाहिए लेकिन विवाद कहां तक हल होगा, इसकी गारंटी नहीं दे सकता। इसके बावजूद इतना यकीन दिलाना चाहता हूं कि भारत की एक इंच जमीन भी दुनिया की कोई ताक़त छीन नहीं सकती, उस पर कोई कब्जा नहीं कर सकता। 
रक्षामंत्री ने कहा कि भारत दुनिया का इकलौता देश है, जिसने सारे विश्व को शांति का संदेश दिया है। हमने किसी भी देश पर कभी आक्रमण नहीं किया है और न ही किसी देश की जमीन पर हमने कब्जा किया है। भारत ने वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया है। हम अशांति नहीं चाहते, हम शांति चाहते हैं। हमारा चरित्र रहा है कि हमने किसी भी देश के स्वाभिमान पर चोट मारने की कभी कोशिश नहीं की है। इसके बावजूद अगर भारत के स्वाभिमान पर चोट पहुंंचाने की कोशिश की गई तो हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे और मुंहतोड़ जवाब देंगे। 
Share from here