हरसिमरत कौर बादल के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

दिल्ली

पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के नेतृत्व में विपक्ष के नेताओं ने पेगासस और कृषि कानून से संबंधित मुद्दों पर मुलाकात की। 

 

हरसिमरत कौर ने कहा कि हमने राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि वे सरकार पर ज्वाइंट सेलेक्ट कमेटी बनाने पर दबाव डालें क्योंकि सरकार कृषी क़ानून के मुद्दे पर विफल है। हमने मांग रखी कि सरकार आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवार से मिले। सरकार मानना नहीं चाहती कि किसी किसान की मौत हुई है।

राष्ट्रपति कोविंद को प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रपति कोविंद को विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन पर शिरोमणि अकाली दल, भाकपा, माकपा, एनसीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, बसपा और आरएलपी के नेताओं ने हस्ताक्षर किए।

 

हरसिमरत कौर बादल ने कहा हमने कांग्रेस, टीएमसी और डीएमके से भी बात की थी पर वे शामिल नहीं हुए। न ही इन पार्टियों के नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को अपना समर्थन दिया। जबतक विपक्ष एक नही होगा तबतक सरकार को इसका फायदा मिलता रहेगा।

Share from here