Delhi Blast – दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में ‘PVR’ के पास धमाका हुआ है। इस बारे में दिल्ली पुलिस को भी जानकारी दे दी गई है।
Delhi Blast
पुलिस इस धमाके की जांच करने में लगी है। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद है। ऐसा बताया जा रहा है कि पीवीआर के पास मिठाई दुकान के सामने से पुलिस को इस धमाके के बारे में एक कॉल मिली है।
अग्निशमन विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि , हमें प्रशांत विहार इलाके में धमाके के बारे में सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर सूचना मिली।
हमने दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा। हमारी टीम बाकी जानकारी का पता लगा रही हैं। इस बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
इस बीच, पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही इसके बारे में अधिक जानकारी दी जाएगी।