Delhi Election Result – ‘और लड़ो आपस मे’, दिल्ली चुनाव रुझानों पर उमर अब्दुल्ला का तंज

दिल्ली

Delhi Election Result – दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरूआती रूझानों में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है।

Delhi Election Result

वहीं, आम आदमी पार्टी 28 सिटों से आगे है और आप के कई बड़े नाम पीछे चल रहे हैं। कांग्रेस और अन्य बिना खाता खोले रेस के बाहर है।

रुझानों पर इंडिया गठबंधन के सदस्य नेशनल कांफ्रेंस और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया है।

एक्स – जो पहले ट्विटर हुआ करता था, वहां एक गिफ साझा कर उमर अब्दुल्ला ने लिखा है कि “और लड़ो आपस में”। इसके जरिये उन्होंने इंडिया गठबंधन के बीच चुनावों में जाहिर होने वाले मतभेद पर कटाक्ष किया है।

Share from here