दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तीनों नगर निगमों की ओर से बीते दिनों चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर अब दिल्ली सरकार एक्शन लेने के मुड में नजर आ रही है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने एमसीडी से अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाने को लेकर रिपोर्ट तलब की है। दिल्ली सरकार ने एमसीडी से 1 अप्रैल से लेकर अब तक का सारा डेटा देने को कहा है।
माना जा रहा है कि दिल्ली सरकार इस रिपोर्ट को देखने के बाद आगे कुछ कदम उठा सकती है, क्योंकि शुरू से ही आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ आवाज बुलंद करती रही है।खुद अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह अतिक्रमण के खिलाफ हैं, मगर वह एमसीडी के एक्शन के तरीकों से खुश नहीं हैं।