Delhi – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दिल्ली में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। पीएम कई सरकारी योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे।
Delhi
पीएम रैली को संबोधित करेंगे और दिल्ली के विकास की कार्ययोजना पेश करते हुए 4500 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की सौगात देंगे।
स्वाभिमान अपार्टमेंट में झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास परियोजना के तहत बने नवनिर्मित फ्लैटों का प्रधानमंत्री दौरा करेंगे और पात्र लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे।
इसके अलावा पीएम दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत रिठाला-नरेला-कुंडली लाइन का शिलान्यास और दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे के शुभारंभ करेंगे।
इसके साथ ही दिल्ली को जाम व प्रदूषण मुक्त करने के लिए चार मुख्य प्रोजेक्टों से अवगत कराएंगे। चुनाव से पहले यह परियोजनाएं अहम मानी जा रही है।