शरजील इमाम को दिल्ली के जामिया में सीएए प्रोटेस्ट के दौरान भड़काऊ भाषण देने, दंगा भड़काने के आरोप में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने बरी कर दिया है। दिसंबर 2019 में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच जामिया के शाहीन बाग में झड़प के बाद हिंसा भड़क गई थी। जिसमें पुलिस ने अपनी जांच के दौरान शरजील इमाम को भी गिरफ्तार कर लिया था। उनको 2021 में जमानत दी गई थी।
