डेंगू का प्रकोप भयानक रूप लेता जा रहा है। डेंगू से एक ही दिन 2 मौत हुई है। जयनगर में डेंगू से एक गृहिणी की मौत हो गई। दूसरी तरफ साल्टलेक में 5 साल के बच्चे की भी मौत हो गई।
दक्षिण 24 परगना की गृहिणी मौमिता भट्टाचार्य जयनगर-मोजिलपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 की रहने वाली थी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार शनिवार को 26 वर्षीय गृहिणी को डेंगू होने का पता चला। उसे सोनारपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कल वहां गृहिणी की मौत हो गई। वहीं साल्टलेक में 5 साल के बच्चे की डेंगू से मौत हो गई।