Dhaka Fire – बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक छह मंजिला शॉपिंग मॉल में आग लगने से 44 लोगों की मौत हुई है। इस आग में दर्जनों लोग घायल हुए हैं।
Dhaka Fire
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ढाका के डाउनटाउन इलाके में गुरुवार रात आग लगी। घटना में 44 लोगों की मौत हुई है, जबकि 22 लोगों का इलाज चल रहा है।
महिलाओं और बच्चों समेत 33 लोगों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि 10 लोगों को ‘शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी’ में लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इन्हें भी मृत घोषित कर दिया।
आग लगने की ये घटना बेली रोड इलाके के शॉपिंग मॉल में सामने आई, जहां कई सारे रेस्तरां हैं।