हुगली के धनेखाली में एक युवक पर अपनी मां, पिता और बहन की हत्या कर आत्महत्या करने का प्रयास करने का आरोप लगा है। धनेखली के दशगला में आज सुबह घर से मां, पिता और बहन के खून से लथपथ शव बरामद हुए। बेटे को भी हाथ की नस कटी स्थिति में धनेखली ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
