Dhapa Accident – धापा में पुलकार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमे चालक और स्कूल छात्र घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पुलकार ट्रेलर से टकराकर गई थी।
Dhapa Accident
पुलकार चालक व एक स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें गंभीर हालत में एनआरएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार पुलकार बाइपास से थापा की ओर जा रही थी। कार की रफ्तार सामान्य से काफी तेज थी। ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सड़क के दाहिनी ओर खड़े एक ट्रेलर के पीछे जा घुसा।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का बायां हिस्सा मुड़ गया। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही साल्टलेक में दो बसों की टक्कर में एक स्कूली छात्र की मौत हो गयी थी।