breaking news

पश्चिम बंगाल सरकार की कुंभकर्ण की नींद नहीं टूट रही है – शिक्षक नियुक्ति दुर्नीति पर बोले केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

बंगाल

पश्चिम बंगाल सफर पर आए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षा व्यवस्था में भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा “पश्चिम बंगाल में शिक्षा की व्यवस्था ठीक नहीं चल रही है। कई सालों से नौजवान शिक्षक नियुक्ति दुर्नीति में आंदोलन कर रहें है। हाईकोर्ट की टिपण्णी भी आई है। करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है फिर भी राज्य सरकार की कुंभकर्ण की नींद नहीं टूट रही है। बड़े बड़े अधिकारी मंत्री जेल जाने के बाद भी कितना समय लगेगा। योग्य नौकरी चाहने वालों को कब तक न्याय मिलेगा? उन्होंने कहा कि मैंने अगस्त में मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कार्रवाई करने को कहा है, आज तक कोई जवाब नहीं आया है”।

Share from here