breaking news

Digha Accident – दीघा में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का एलान

बंगाल

Digha Accident – पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।

Digha Accident

राष्ट्रीय राजमार्ग 116 बी पर कार एक बस से टकरा गई। कार का अगला हिस्सा बस के नीचे घुस गया जिसमे 4 की मौत हो गई। सभी नदिया के रहने वाले बताए गए हैं।

वहीं इस घटना पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है।

उन्होंने एक्स पर लिखा – मुझे यह जानकर दुख हुआ कि आज सुबह पूर्व मेदिनीपुर के मारिश्दा में एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने लिखा मैं पीड़ितों के परिवारों, रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। जिला प्रशासन हरसंभव मदद करेगा। राज्य सरकार पीड़ित परिवारों को आर्थिक मुआवजा भी देगी।

Share from here