breaking news

Dilip Ghosh – हार पर बोले दिलीप घोष, मैं जानता हूँ काला पानी किसे कहते हैं, षड्यंत्र राजनीति का हिस्सा है

बंगाल

Dilip Ghosh ने बंगाल में बीजेपी की हार के लिए दिलीप राज्य नेतृत्व पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि षडयंत्र राजनीति का हिस्सा हैं।

Dilip Ghosh

उन्होंने कहा कि हारी हुई सीट पर मैंने चुनाव लड़ा, कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। जिन्होंने मुझे इस सीट पर भेजा वो सोचेंगे इसके बारे में।

अपनी बात में उन्होंने कहा कि काला पानी किसे कहते हैं ये मुझे पता है। ये शब्द उनके चुनाव सिट बदलने को लेकर थे या चुनाव प्रचार के लिए अंडमान भेजे जाने पर ये दिलीप ही जानते हैं।

उन्होंने कहा कि ये देखना होगा कि पार्टी 2021 तक तेजी से आगे बढ़ी, फिर रुक गई। पिछले तीन-चार साल में ग्रोथ नहीं हुई वोट नहीं बढ़े।

दिलीप को हमेशा पार्टी पर भरोसा करते देखा गया है। उन्होंने बार-बार कहा है कि वह पार्टी के फैसले के मुताबिक काम करेंगे।

Share from here