Dilip Ghosh – दिलीप घोष बीते कल दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे थे।। इस दौरान उनकी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात भी हुई थी। जिससे राज्य की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
Dilip Ghosh
एक के बाद एक भाजपा नेता दिलीप घोष के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। भाजपा नेता तथागत रॉय ने भी इसपर अपनी बात रखी।
तथागत रॉय ने सोशल मीडिया पर लिखा, भाजपा से तृणमूल में पलायन की शुरुआत पारस दत्त और कर्नल बागची से हुई। आज वे कहां हैं?
कांग्रेस से भाजपा, वहां से तृणमूल। जयप्रकाश मजूमदार क्या आप अपना बाकी जीवन वहीं बिताएंगे? राजनीतिज्ञ-गायक बाबुल सुप्रियो पहले एकादश में खेलना चाहते थे। अफ़सोस, आज उन्हें डी-टीम में भी जगह नहीं मिल रही!
तथागत रॉय ने सोशल मीडिया पर लिखा, अब नवविवाहित दिलीप घोष बहुत खुश हैं! कौन जानता है कि भाग्य (और दादी) उन्हें कहाँ ले जायेंगे?
