राज्यसभा चुनाव : विकास रंजन भट्टाचार्य के खिलाफ दिनेश बजाज होंगे निर्दल प्रार्थी

कोलकाता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल से राज्यसभा की पांचवी सीट के लिए वाम मोर्चा और कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार विकास रंजन भट्टाचार्य के खिलाफ तृणमूल ने अपनी पार्टी के पूर्व विधायक दिनेश बजाज को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है।

दरअसल राज्य तृणमूल के महासचिव पार्थ चटर्जी ने 3 दिनों पहले ही संकेत दिया था कि तृणमूल की ओर से घोषित 4 उम्मीदवारों के अलावा और एक उम्मीदवार को राज्यसभा में भेजने के लिए समर्थन किया जा सकता है। इसके बाद ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि बंगाल से राज्य सभा की पांचवी सीट पर वाम मोर्चा और कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार विकास रंजन भट्टाचार्य के खिलाफ तृणमूल एक और उम्मीदवार उतार सकती है।

उसी के मुताबिक शुक्रवार को पार्टी की ओर से पांचवे उम्मीदवार के तौर पर दिनेश बजाज के नाम की घोषणा की गई। हालांकि तृणमूल अपनी पार्टी के पूर्व विधायक को निर्दलीय के तौर पर पेश कर रही है।

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने राज्य सभा की चार सीटों के लिये अर्पिता घोष, मौसम बेनजीर नूर, दिनेश त्रिवेदी और सुब्रत बक्शी को उम्मीदवार घोषित किया था। इन सब को चुन लिए जाने के बाद भी तृणमूल कांग्रेस के पास 18 से 26 वोट अतिरिक्त बच रहे थे। इसलिए पार्टी की ओर से किसी निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन करने की बात कही जा रही थी।

उधर पांचवीं सीट के लिए वाममोर्चा ने कांग्रेस के समर्थन से कोलकाता के पूर्व मेयर विकास रंजन भट्टाचार्य को राज्सभा भेजने की जुगत में हैं । इस बीच क्रॉस वोटिंग होने की आशंका जताई जा रही है। यदि ऐसा हुआ तो मुकाबला दिलचस्प होगा और विकास रंजन भट्टाचार्य की राह मुश्किल हो सकती है। दिनेश बजाज जोड़ासाँको विधानसभा केंद्र से तृणमूल के विधायक रह चुके हैं।

Share from here